उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मिनी कार्यकर्ताओं ने रेखा नेगी का किया सम्मान……

ख़बर शेयर करें -

रूद्रप्रयाग/पौड़ी- रुद्रप्रयाग जिले  की बैठक के साथ-साथ जखोली ब्लाक का भी गठन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष सुनीता बड्थ्वाल, जखोली ब्लॉक अध्यक्ष राजेश्वरी राणा, अगस्त मुनि ब्लॉक अध्यक्ष सुमन खन्डूणी, सुमित्रा,

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

 

राजेश्वरी,शांति खन्ना आदि अपने विचारों से सगठन को अवगत कराया सुनीता  जी ने अपने जिले को एकजुट बनाने के लिए सभी से अपील की, जिसमें राजेश्वरी राणा  ने अपनी ब्लॉक की जिम्मेदारी लेते हुए सभी को आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….