उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर सुखरौ और ग्रास्टनगंज इलाके में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर सुखरौ और ग्रास्टनगंज इलाके में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि रतनपुर निवासी 37 वर्षीय नरेंद्र देवराड़ा का शव उसके घर के अंदर सड़ी गली स्थिति में मिला। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ घर में पार्टी कर रहा था। सोमवार सुबह जब आसपास के इलाके में बदबू आने लगी तो शक होने पर घर के भीतर देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….

 

जहां उसका सड़ा गला शव पड़ा हुआ था। उधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। दूसरा मामला ग्रास्टनगंज का है, जहां ग्रास्टनगंज निवासी दिनेश चंद्र मृत पाया गया। पुलिस लेख दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भज दिया है। एसएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….