उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सक्सेना की मौजूदगी में किया गया रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक एवं जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सक्सेना की मौजूदगी में आज जनपद उधमसिंहनगर  रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें विभोधुति कुमार मंडल को अध्यक्ष तथा विजय बत्रा को महामंत्री मनोनीत किया गया। इस दौरान दीपांकर सरकार,शेखर हालदार,महबूब, किशोर, तरुण, रामपाल समेत कई पत्रकारों ने पर्वतीय पत्रकार महासंघ की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संविधान बचाओ दिवस पर कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू, अंबेडकर पार्क में हुआ आयोजन….

 

इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक पत्रकार शादाब हुसैन आदि अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यकारिणी गठन के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उधमसिंहनगर जिले में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही पत्रकारों कई समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रकरण: हाईकोर्ट ने SSP समेत पांचों सदस्यों को 3 दिसंबर को तलब किया….