उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

बनभूलपुरा पुलिस ने 01 नशे के तस्कर व जुआ खेलते 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 01 तस्कर को हसीन की झोपडे के सामने रेलवे पटरी

 

थाना बनभूलपुरा से  06 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) व 06 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ML नशीले इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIRNO-97/2024, धारा-8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

गिरफ्तारी-

फरीद अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा  जनपद नैनीताल  उम्र 28 वर्ष,  अभि0 पूर्व में भी लूट व स्मैक के केस में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम-

1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

2-उ0नि0 शंकर नयाल

3-हे0का0 हरिकृष्ण मिश्रा,

4-का0 दिलशाद अहमद

थाना बनभूलपुरा द्वारा जुआ खेलते हुए 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार दिनाँक-06.05.2024 को बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 03 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए उनके कब्जे से 52 पत्ते ताशे के, माचिस मोम्बती  व नालफड 1800 रुपये के गिरफ्तार किया गया उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 FIRNO-96/24 U/S 13 G ACT बनाम आसिफ पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

गिरफ्तारी-

1-आसिफ पुत्र नवाब शाह निवासी गोला गेट जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष

2- जामिल पुत्र  आबिद निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष

3- सलमान पुत्र मो0 उमर खान  निवासी वार्ड न0 24 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25  वर्ष

पुलिस टीम-

1- का0 लक्ष्मण राम

2- का0 सुनील कुमार

3- का0  मुनेन्द्र कुमार