अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स कर रहीं गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी मारिया नूर को अलीगढ मुस्लिम विवि में डॉ. जाकिर हुसैन अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता के लिए यह अवार्ड मिला है। उनकी मां मेहनाज गृहणी हैं, जबकि पिता मोहम्मद शोएब वालीबॉल के राष्ट्रीय कोच रह चुके हैं। मारिया ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट थेरेसा स्कूल से की। उनकी सफलता पर पिता मोहम्मद शोएब, मुर्तजाई बेगम, मो. अनवर, शबाना बेगम आदि ने बधाई दी है।
