उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

दरिंदगी की सारी हदे पार चलती कार मे युवती से तीन घंटे तक किया गैंग……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड के हल्द्वानी में चलती कार में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली ख़बर के मुताबिक कार में तीन घंटे तक लड़की से गैंगरेप किया गया। वहीं लड़की ने चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आपको बता दें हल्द्वानी के हीरानगर मे शनिवार को देर शाम लगभग सात बजे एक युवती का अपहरण कर चार दरिंदों ने चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया।

 

वहीं युवती चीखती चिल्लाती रही लेकिन उसकी आवाज़ कार के बंद शीशों के अंदर दबकर रह गई। वहीं जिसके बाद दरिंदे मुखानी चौराहे पर युवती को उतारकर फरार हो गए। वहीं पूरे मामले मे कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवती अपने घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पालम सिटी के लिए करीब सात बजे निकली थी।

यह भी पढ़ें 👉  बलिदान दिवस पर गूंजा ‘अमर रहे ऊधम सिंह’, श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब….

 

वह ई-रिक्शा से आई और सुशीला तिवारी अस्पताल के पास उतर गई। उसे वहां उसका भाई लेने के लिए आने वाला था। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो मम्मी को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठाने पर वह पैदल ही हीरानगर तिराहे के पास पहुंची। इसी बीच एक टाटा पंच कार उसके पास आकर रुकी जिसमें चार लोग सवार थे। उन्होंने युवती को कार में खींच लिया और गाड़ी लॉक कर ली। युवती ने आरोप लगाया कि शराब पी रहे युवकों ने उसका फोन ले लिया और जबरन शराब पिला दी। इसके बाद गाड़ी तीन घंटे तक हल्द्वानी की गलियों में घूमती रही। इस दौरान चारों ने उसके साथ रेप किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की….

युवती को मुखानी चौराहे पर उतारकर चारों फरार हो गए। इधर युवती ने अपने दोस्त को बुलाया जिसके साथ वह स्कूटी से घर पहुंची। अपनी मां को आपबीती बताई। अगले दिन युवती ने मनोज, सोनू, आशू और ऋषि के खिलाफ काेतवाली में तहरीर दी। दो आरोपी गिरफ्तार, वहीं मामले की जानकरी मे एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि पुलिस ने गौजाजाली निवासी ऋषि, मंगलपड़ाव के मनोज को गिरफ्तार किया है। कार बरामद कर ली है। ऋषि सट्टा लगाने का काम करता है

यह भी पढ़ें 👉  महापौर दीपक बाली ने त्रिस्तरीय पंचायत विजेताओं का नगर निगम कार्यालय में भव्य स्वागत किया….