उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त में आये 4 वांछित अपराधी…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-मंगलवार को वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर व चौकी प्रभारी बगवाड़ा के नेतृत्व में चौकी बगवाड़ा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

 

एनबीडब्ल्यू फौ.वा.सं. 836/2018 धारा 323/354क/504/506 भा द वि. की तामील करते हुए वारंटी 1.नरेश पासी पुत्र सुरेश पासी उम्र 65 वर्ष 2. लक्ष्मण उर्फ लोला पुत्र नरेश पासी उम्र 23 वर्ष . 3 करन पुत्र स्व शिव चन्दर उम्र 25 वर्ष 4.

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

गोविंदा उर्फ अरुण पुत्र स्व शिव चन्दर उम्र 20 वर्ष निवासी गण भगवाड़ा भट्टा ,थाना- रुद्रपुर ,जनपद -उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।