उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नहीं रूक रही सड़क दुर्घटनाएं, एक के बाद एक होती सड़क दुर्घटनाएं….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नहीं रूक रही सड़क दुर्घटनाएं” क्षेत्र में एक के बाद एक होती सड़क दुर्घटनाएं”राम भरोसे शहर की कानून व्यवस्था”मौन प्रशासन। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जाड़ सेक्टर काररोड स्थित सेचुरी पेपर मिल की दीवार के निकट ट्रैक्टर और बाइक की हुई जबरदस्त भीड़त”तीन युवक गम्भीर रूप से घायल”दो की हालत नाजुक।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण: विधायक गड़िया बोले गांवों की प्रगति से ही प्रदेश की प्रगति संभव….

 

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जाड़ सेक्टर काररोड स्थित सेचुरी पेपर मिल की दीवार के निकट हुई ट्रैक्टर और बाइक की भीड़त'”मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस”पुलिस ने घायल तीनों युवकों को 108 की मदद से भेजा अस्पताल। अभी अभी हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीनों युवक बताऐ जा रहे हैं बंगली कालोनी निवासी”जांच जुटी पुलिस”कल गई थी लालकुआं के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में जान”

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….