उत्तराखण्ड कालाढूंगी क्राइम

चेकिंग के दौरान तीन लोगों को अलग अलग जगह से किया गिरफ्तार, अपील नशे का काला कारोबार बंद करदें नहीं तो जाना पड़ेगा जेल- नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- (संपादक अब्दुल मालिक) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान तीन लोगों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया, जिसमे अभियुक्त यश कुमार उर्फ हरिया और अभियुक्त अकील तो वही अभियुक्त दीपक भट्ट कालाढूंगी के कब्जे 7.98 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सल्ट में सनसनी: राजकीय विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप….

वहीं थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया की स्मैक, सट्टा या किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य कहीं चल रहा है तो उसे बंद कर दें और यह अभियान चलता ही रहेगा जब तक यह स्मैक या अवैध मादक पदार्थ और कोई भी नशा बंद नहीं होता

यह भी पढ़ें 👉  एक युग का अंत बॉलीवुड ही-मैन धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में चल बसे महान अभिनेता….