उत्तरकाशी – लगातार बारिश के चलते स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। रविवार देर शाम जलस्तर में वृद्धि से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और अपने घरों व होटलों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े। बताया जा रहा है कि करीब 400 मीटर क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी परिसंपत्तियां प्रभावित हो रही हैं।
झील के मुहाने तक पहुंचाने के लिए लगातार तीसरे दिन भी मशीनें नहीं पहुँच पाई हैं। हालांकि प्रशासन मशीनों के रास्ते बनाने में जुटा हुआ है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी स्यानाचट्टी पहुँचे और आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।