उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला और सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी…. 

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में लगातार पेपर लीक प्रकरण से नाराज यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला….

लालकुआं- प्रदेश में लगातार पेपर लीक प्रकरण से नाराज कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने स्टेशन तिराहे पर संयुक्त रूप से सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक ओर युवा बेरोजगारी की कगार पर है तो वहीं किसी भी विभाग में भर्ती आने के बाद युवा दिन रात मेहनत करके तैयारी करता है और भर्ती परीक्षा देता है मगर अगले ही दिन पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

जिससे कि युवा बेरोजगार हताश और निराश हो जाता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से बार-बार हो रहा है और खामियाजा युवा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। यहां कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है यदि जल्द ही पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच प्रारंभ नहीं हो जाती है तब तक कांग्रेसी लगातार आंदोलन करते रहेंगे।