उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

गौला नदी किनारे से फरार वारण्टी मंगल सिंह गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा वारण्टयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी मंगल सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी धौराडाम नजीमाबाद किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0स0- 495/21, मु0एफ0आई0 आर0न0- 299/2020 धारा- 60 बी0 आब0 अधि0 को गौला नदी के किनारे लालकुआँ से गिरफ्तार कर मा0न्या0 पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

गिरफ्तारी टीम –

1-उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह

2-कानि0 477 विरेन्द्र रौतेला

3-कानि0 882 दयाल नाथ