जसपुर – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमियावाला में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गन्ने के खेत से 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ। बच्ची के शरीर और चेहरे पर जगह-जगह चाकू के गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है।
हत्या की खबर मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने जसपुर के सुभाष चौक पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ ने मांग की कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
मृतक के ताऊ ने बताया कि बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है और उस पर कई धारदार हथियारों से वार के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
