दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन परिसर में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के आउटलेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि यह ब्रांड उत्तराखंड के पारंपरिक, जैविक और स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया के बाजार तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएगा। इससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और महिला स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित वस्तुओं को वैश्विक पहचान दिलाना है। इसी दिशा में हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के शुद्ध और गुणवत्ता युक्त उत्पादों को एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
13 से अधिक स्थलों पर खुले स्टॉल
चारधाम यात्रा मार्ग सहित प्रदेश के 13 प्रमुख स्थलों पर हाउस ऑफ हिमालयाज के फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट और रिटेल कार्ट्स पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें देहरादून एयरपोर्ट, पंतनगर, नैनी सैनी, केदारनाथ, बदरीनाथ, मसूरी, गुप्तकाशी, हर्षिल, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, स्नो क्रेस्ट बदरीनाथ, एटीआई नैनीताल और सेंट्रियो मॉल जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं।

ई-कॉमर्स और होटल नेटवर्क से भी जुड़ा ब्रांड
ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा ने जानकारी दी कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के उत्पाद अब अमेजन और ब्लिंकिट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ताज, हयात, मैरियट, वेस्टिन, जेपी ग्रुप जैसे प्रमुख होटलों में भी इन उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित