उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन प्रषित किया गया….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ- छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन प्रषित किया गया।  छात्रसंघ महासचिव ने कहा कि सरकार द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की गई और परिचय पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड किये जा रहे है। लेकिन, काफी दिनों से परिचय पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं जिस कारण छात्रों को भारी समस्या हो रही है

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

एवं पुस्तकालय से किताबे भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। छात्रसंघ महासचिव ने महाविद्यालय प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के भीतर समस्या का निवारण नहीं किया गया तो वो छात्रों के साथ उग्र आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रसाशन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मनदीप, अभिषेक अग्रवाल, आयुष, प्रियांशी‌‌ रावत, सौम्या, आकृति आदि छात्र- छात्राएं थे।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……