नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स लालकुआँ नगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुँचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत चेयरमैन लालचन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी सहित एनयूजे के प्रदेश संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, जिलाध्यक्ष दया जोशी सहित सैकड़ों पत्रकारों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और चेयरमैन द्वारा एनयूजे लालकुआँ नगर ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को लालकुआँ इकाई द्वारा शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया ।
इस दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।