उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शोधार्थियों को शोध रूपरेखा जमा करने के लिए किया पत्र जारी….

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं विश्वविद्यालय  के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने आज कुलपति प्रो एनके जोशी के अनुमोदन पर  पत्र जारी कर शोधार्थियों के शोध रूपरेखा जमा करने हेतु पत्र जारी किया है।।कल प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा फल घोषित किया गया था।शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि 31दिसंबर 2022है इसके पश्चात 10 जनवरी 2023 तक 1000 रुपया बिलंब शुल्क तथा 20 जनवरी 2023 तक 2000 रुपया बिलंब शुल्क के साथ जमा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने बताया की 20जनवरी 2023 के बाद शोध रूपरेखा जमा नहीं होगी। पंजीकरण फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है तथा पांच प्रति में सभी दस्तावेजों के साथ शोध निर्देशक ,विभागाध्यक्ष , संकाय अध्यक्ष के माध्यम से शोध निदेशालय में जमा किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….