उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की बैठक उज्जवल होटल रेस्टोरेंट देहरादून में रखी गई……

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सेविका/  मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड  की बैठक उज्जवल होटल रेस्टोरेंट देहरादून में रखी गई जिसमें पूर्व  9, 10, 2024 को   सभी प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी,एव ब्लॉक कमेटी, भंग होने के कारण  आज पुनः आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका/ मिनी /कर्मचारी संगठन उत्तराखंड   संगठन की कमेटी का गठन किया गया

 

जिसमें संगठन की संरक्षक एवं संयोजक के रूप में श्रीमती रेखा नेगी ने पूरे प्रदेश में सभी को पूर्व में संगठन की रणनीति एवं कार्य प्रणाली को देखते हुए संगठन में निस्वार्थ भाव से जोड़ने का आवान किया था और कहा था कि जितने भी लोग उनके समर्थन में इस संगठन के हित में काम करना चाहते हैं उनका स्वागत है इसी श्रृंखला में श्रीमती रेखा नेगी को पूरे प्रदेश से  लिखित पत्र एवं फोनो से अपने समर्थन के पत्र प्राप्त हुए

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

जिसमें पिथौरागढ़ जिले से 478 लोगों का,चंपावत 703 लोगों का,

हरिद्वार से 1162 लोगों का

उधम सिंह नगर से 894 लोगों का

बागेश्वर से 700 लोगों का

पौडी से 1200 लोगों का

टेहरी से 1376 लोगों का

उत्तरकाशी से 1436 लोगों का

देहरादून से 849 लोगों का

चमोली से 500 लोगों का

रुद्रप्रयाग से 982 लोगों का

का लिखित समाचार पत्र संगठन को प्राप्त हुआ है जिससे 10280 लिखित पत्र एवं 7000 एसएमएस द्वारा संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया है जिस कारण संगठन ने 2010 के बाद फिर से कार्य को सुचारु रूप से करने के लिए सभी नए सदस्यों को धन्यवाद दिया और जल्द ही ब्लॉक इकाई से कमेटी बनाने की बात को रखते हुए संगठन को नई कार्यप्रणाली से चलाने के लिए सभी को सहयोग प्रदान करने की अपील करी, रेखा नेगी ने कहा कि संगठन बहुत धैर्य एवं अच्छी सोच के साथ चलना बहुत जरूरी है इसलिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी बात को रखते हुए संगठन की नियमावली के तहत चलना एवं संगठन के हित में कार्य न करने पर उनको सगठन से निष्कासित भी किया जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

इन्हीं सब बातों को सार्वजनिक करते हुए रेखा नेगी ने संगठन को नई दिशा और दशा में लाने के लिए संघर्षरत रहकर अपना फैसला सुनाया और कहा कि जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक अपनी बहनों के लिए लड़ती रहेगी इन्हीं शब्दों के साथ सभी ने उनका समर्थन किया और संगठन की नींव रखने के साथ-साथ उन्होंने भविष्य में संगठन को आगे बढ़ाने और अपने संगठन को मजबूत करने की कसम भी खाई जिसमें रेखा नेगी टेहरी से श्रीमती पुष्पा सजवान, श्रीमती  सरोजिनी  अण्थ्वाल, श्रीमती बीना तडियाल, पौडी से श्रीमती बिमला भट्ट देहरादून से आशिया बागेश्वर से श्रीमति कमला दानू,भावना,आदि बहुत सारे लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….