उत्तराखण्ड क्राइम नैनीताल

प्रेमिका ने यह बात कहकर रुकवाई प्रेमी की शादी,दूल्हा बने प्रेमी को ले गई पुलिस………

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(नैनीताल) प्रेमिका की शिकायत पर दूल्हा बने युवक को पुलिस कोतवाली ले आई। इससे लोगों में खलबली मच गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सद्दाम मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी का निकाह मोहल्ले के ही एक युवती के साथ होना तय हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

 

तीन दिन बाद निकाह होना तय हुआ, लेकिन इसी बीच जसपुर से आई एक युवती ने हंगामा कर दिया है। उसने कोतवाली में शिकायत कर निकाह रुकवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

आरोप लगाया कि सद्दाम से उसके चार साल पूर्व से संबंध है। कोतवाल ने बताया कि युवती और सद्दाम आपस में रिश्तेदार हैं। इस मसले में दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे है।