उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल दुग्ध संघ का बड़ा कदम : समय पर भुगतान और बोनस से बढ़ा किसानों का उत्साह….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने एक और पहल की है। संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में विकासखंड धारी के नई बाखली (कोकिलबना) में नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों दुग्ध उत्पादक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का स्वागत फूलमालाओं और पुष्पगुच्छ से किया गया। समिति के उद्घाटन के साथ ही संघ अध्यक्ष द्वारा लोद गल्ला, साकारपाटा, सूपी, गांवसारी, सुनकिया (धारी) और बूढ़ीबना समेत 10 समितियों में कुल ₹30,67,174 का बोनस वितरण किया गया। किसानों ने प्रसन्नता जताई और दुग्ध संघ का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 5 समितियों ने ₹75,80,527.40 का दूध खरीदकर ₹15,39,436.00 का बोनस प्राप्त किया, जबकि अन्य समितियों को ₹56,34,595.00 की खरीद पर ₹15,27,738.00 का बोनस वितरित किया गया। इसी क्रम में भीमताल क्षेत्र की आमपढ़ाव, ज्योली, ज्योलीकोट, गेठिया और खुूपी दुग्ध समितियों में भी बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि दान सिंह भंडारी ने कहा कि दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अंचल की आर्थिक रीढ़ हैं। इनके माध्यम से किसानों को नियमित आय मिलती है और युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलता है। वहीं, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि समय पर भुगतान और बोनस वितरण से किसानों का विश्वास बढ़ा है और यह समितियाँ ग्रामीण विकास में परिवर्तनकारी भूमिका निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ का उद्देश्य किसानों की मेहनत का सही मूल्य सुनिश्चित करना है। समय पर भुगतान, बोनस और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा भविष्य में और योजनाएँ लाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

इस मौके पर संघ के संचालक सदस्य किशन सिंह बिष्ट, खष्टी देवी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, पर्वतीय क्षेत्र प्रभारी कृपाल सिंह, मार्ग प्रभारी नीमा शाह, तारा चन्द्र बुडलाकोटी, कुंदन सिंह जीना, क्षेत्र पर्यवेक्षक विजय जलाल, संतोष कुमार समेत कई ग्राम प्रधान, सरपंच व सैकड़ों दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे। सभी ने संघ की कार्यप्रणाली की सराहना की और अधिक से अधिक किसानों से समितियों से जुड़ने का आह्वान किया।