उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

शिशु मंदिर स्कूल में घुसा जंगली सूअर, अफरा-तफरी के बीच बच्ची हुई घायल….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज – गोविंद नगर स्थित शिशु मंदिर स्कूल में सोमवार को एक जंगली सूअर के घुस आने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए हमले में एक बच्ची घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लच्छीवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर जंगली हाथी का हमला, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती….

ग्राम प्रधान पति प्रभाकर राय ने बताया कि स्कूल के पास धान का खेत है, जहां से जंगली सूअर सीधे स्कूल भवन में घुस आया। बाहर निकलने का रास्ता न मिलने पर उसने कक्षा में बैठी एक बच्ची पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची के पैर में चोट आई।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में चार हाथियों के गांव में घुस आने की घटना से लोग पहले ही भयभीत थे। अब स्कूल में हुए इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि जंगली जानवरों के लगातार हो रहे हमलों से निपटने के लिए प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की जाए।