उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बनभूलपुरा मामले पर आईजी कुमाऊं के सख्त तेवर, बोले हम तैयार हैं….

ख़बर शेयर करें -

पैरामिलिट्री फोर्स सहित कुल 5000 सिपाही युक्त फ़ोर्स की गई मांग….

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) हल्द्वानी में हाईकोर्ट के एक आदेश ने हल्द्वानी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के लोगों की नींद उड़ा दी है अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद से ही हल्द्वानी शहर का एक हिस्सा घर में रहने नहीं बल्कि सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। कहीं आयात पढ़ी जा रही है तो कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने पांच जनवरी को मामले पर फैसला करने की बात कहकर राहत दी है मगर पुलिस और प्रशासन की दिन दूनी रात चौगुनी होती तैयारियों से माहौल दहशत से भरा है

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

 

हल्द्वानी में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस व ज़िला प्रशासन के साथ। साथ रेलवे के अधिकारियों ने भी तैयारी पूरी कर ली है। अब तो कुमाऊँ आईजी नीलेश आनंद भरणे ने भी अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया है कि हल्द्वानी शहर में अभी कुछ और दिन शोर शराबे के बीच ही जिंदगी गुजारने वाली है। दरअसल आईजी  भरणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पुलिस हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है आईजी भरणे ने मीडिया को बताया कि बनभूलपुरा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित कुल 5000 सिपाही युक्त फार्स की मांग की गई है। गढ़वाल से 1000 और कुमाऊं से 800 जवानों को यहां तैनात करने का प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फोर्स में महिलाएं व पुरुष सिपाही रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….

आठ जनवरी तक फोर्स आने की संभावना है उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस भड़काऊ भाषण, क्षेत्र में होने वाली गतिविधि से लेकर सोशल मीडिया तक पैनी नजर बनाए हुए हैं आपको बता दे कि मामले की जद में आ रहे क्षेत्र में लाउडस्पीकर भी लगा दिए गए हैं। हानी का नाम भी इन दिनों द्विटर पर ट्रेड करने लगा है। घटनाक्रम केसा होगा, ये तो नहीं कहा जा सकता। मगर पुलिस अंदाजा लगाते हुए कोई  कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही बातें आईजी भरणे ने भी साफ कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के समर्पित समाजसेवी प्रमोद कालौनी 2027 की तैयारी में मैदान में….