उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने बच्चों को दिये सुनहरे भविष्य के टिप्स, वितरित की स्कूली सामग्री……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह नेता जी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल श्रीनगर पहुँचे इस हॉस्टल में निराश्रित, आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे व ऑपरेशन स्माइल के तहत दाखिल कराये गये बच्चे निवासरत है, महोदय द्वारा इन बच्चों की हौसला अफजाई करते हुये बताया कि पौड़ी पुलिस छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। छात्र- छात्राओं को कड़ी मेहनत व लगन से पढाई करने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ बताया कि हमें स्वयं की क्षमता की पहचान होना सबसे महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं अटकेगी किसानों की मक्का बिक्री, ड्रायर सुविधा से नमी समस्या होगी दूर….

हमारा आत्मबल मजबूत हो, तो हर लक्ष्य आसान हो जाता है। साथ ही छात्राओं को अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा जब से बच्चों से अपनेपन से संवाद किया गया तो बच्चे प्रफुल्लित नजर आये। शिक्षा की ओर प्रेरित करने के लिये इन बच्चों को महोदय द्वारा शिक्षण सामग्री भी वितरित की गयी एवं उनके सुनहरे भविष्य की कामना की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पतालों में जलभराव, बायो मेडिकल वेस्ट और बिजली खर्च पर सख्त एक्शन….