उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

उत्तराखंड पुलिस विभाग में फेरबदल, चार उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – आईजी कार्मिक डॉ. योगेंद्र रावत ने पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। आदेश के अनुसार जनहित और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है। हल्द्वानी सिटी के तेजतर्रार अधिकारी सीओ नितिन लोहनी को नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लच्छीवाला में मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर जंगली हाथी का हमला, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती….

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है

1- जूही मनराल

 वर्तमान तैनाती – हरिद्वार

  नई तैनाती -अभिसूचना मुख्यालय

2.नितिन लोहानी (CO हल्द्वानी)

 वर्तमान तैनाती – नैनीताल (हल्द्वानी क्षेत्र)

यह भी पढ़ें 👉  सल्ट में सनसनी: राजकीय विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप….

   नई तैनाती –  CBCID हल्द्वानी

3.रविकान्त सेमवाल

  वर्तमान तैनाती – सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा

  नई तैनाती – नैनीताल

4.दिपेन्द्र सिंह

वर्तमान तैनाती – 40वीं वाहिनी PAC

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की सख्त कार्रवाई: गड्ढामुक्त सड़क अभियान में लापरवाही पर इंजीनियर नपे…..

   नई तैनाती – हरिद्वार

आईजी कार्मिक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सभी अधिकारियों को अपनी नई तैनाती पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।