उत्तराखण्ड ज़रा हटके जसपुर

जसपुर: बाढ़ में फंसे 35 लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित पार कराया….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर – फायर  स्टेशन जसपुर में रेस्क्यू की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस  रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस रेस्क्यू टीम के द्वारा बाढ़  प्रभावित संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 35 लोगों को सुरक्षित नदी पार कराया गया।

1- थाना कुंडा ,ग्राम – गढीनेगी  तहसील जसपुर क्षेत्र में  एक व्यक्ति  जयप्रकाश पुत्र लीला सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी उपरोक्त जो कि पशुओं के लिए चारा (हरी घास) काटने नदी क्षेत्र में गया  हुआ था । विगत रात्रि पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण  ढेला नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया । जिस कारण उक्त व्यक्ति नदी के मध्य भाग में ही फंस गया था । गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति ने एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान तो बचा ली परंतु नदी के मध्य भाग ही फंसा रहा । फायर रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उक्त व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के सुरक्षित नदी से बाहर निकला गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उत्पादकों के हित में सजग नेतृत्व: लालकुआं दुग्ध संघ की बैठक में लिए गए ठोस निर्णय….

2- फायर स्टेशन जसपुर में दोपहर के समय रेस्क्यू की सूचना प्राप्त हुई।  सूचना पर फायर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची ।  पहुंच कर देखा तो ग्राम हाजीरो – फॉर्म जसपुर के अंतर्गत फीका नदी का जलस्तर अचानक अत्यधिक बढ़ा हुआ था । जिसमें स्कूली बच्चे व ग्रामीण  फंसे हुए थे। रेस्क्यू टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कि 21 स्कूली बच्चे , 02 महिलाएं व 11 पुरुष कल 34 लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल नदी पार कराया गया। उपरोक्त दोनों  रेस्क्यू की घटनाओं में फायर रेस्क्यू टीम जसपुर द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 35 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक की मौत, जिलाधिकारी ने दी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश….

घटनास्थल पर मौजूद

Fsso श्याम बहादुर थापा

DVR संदीप कुमार असनावडे

FM भूपेंद्र सिंह

FM शाहबाज अली

FM बालम सिंह