उत्तराखण्ड हल्द्वानी

(रेलवे भूमि प्रकरण) बस्ती बचाने का अनुरोध, उलमाओं ने कहा शहर की यह बस्ती कौमी एकता का है गुलदस्ता…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। (अब्दुल मलिक) रेलवे भूमि प्रकरण को लेकर उलमाओं ने सरकार से बस्ती बचाने का अनुरोध किया उलमाओं ने कहा शहर की यह बस्ती कौमी एकता का गुलदस्ता रही है। बरेली शरीफ से हल्द्वानी पहुँचे जमात ए मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबी रे आला हजरत सलमान मियां ने गफ़्फ़ारी मस्जिद गेट मुजाहिद चौक पर बनभूलपुरा की अवाम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे में इस बस्ती को उजाड़ने से पहले यहां से हटाये जा रहे लोगो को बसाने की व्यवस्था होनी चाहिए यह इंसानियत भी है और सरकार का दायित्व भी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

 

 

रेलवे जमीन से अतिक्रमण हटाने हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोग मायूस है। लोगो की दिन और कि नीद उड़ गई है। जब से सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है तभी से यहां पर मातमी सन्नटा पसरा पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….

 

 

शुक्रवार को सभी मस्जिद के उलमाओं ने बनभूलपुरा गफ़्फ़ारी मस्जिद गेट मुजाहिद चौक से अपने सम्बोधन में कहा कि यह जमीन पर सौ सालों से यहाँ के लोग निवास कर रहे लोगों को अगर रेलवे इसे अपना बताकर यहाँ की लोगो को उजाड़ने का मन बना ही चुकी है तो सबसे पहले सरकार को यहाँ से हटाए गए लोगो के लिए कोई ठोस कही और बसने के लिये पुर्नवास की व्यवस्था करनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

उन्होंने कहा लोग जानवर की हिफाजत के लिए भी उसे छत देते है। उन्होंने कहा यह इंसान है ऐसे में इंसानियत का तकाजा भी यही कहता है कि सरकार को बेघर हो रहे लोगो के लिये पूनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए। इस दौरान शहर सभी मस्जिद के उलमा मौजूद रहे।।