उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल में राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जारी किया रेड अलर्ट….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – नैनीताल में महामहिम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर है। आगामी दिनों में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित जनपद भ्रमण को देखते हुए नैनीताल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने, प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने और वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी एक्शन मोड में कुमाऊं की सभी शहरी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त, PWD को तत्काल आदेश….

एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि बम निष्क्रिय दस्ता (BDS), स्वान दल और अभिसूचना इकाई की टीमें सतर्क मोड में रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के हर स्तर पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही होटल, ढाबों, गेस्ट हाउसों और रेंटल स्थानों पर सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है। बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी जांच की जा रही है। यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  युवक रविवार से था लापता, सोमवार खेत में मिला शव….   

पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नैनीताल पहुंचीं माँ नयना देवी मंदिर में मत्था टेका, झील में की नौकायन….