उत्तराखण्ड ज़रा हटके

गुमशुदा महिला एवं उसके दो नाबालिग बच्चों को गैर प्रान्त हरियाणा से पुलिस ने किया सकुशल बरामद…

ख़बर शेयर करें -

रिखणीखाल- दिनाँक 20.10.2023 को रिखणीखाल के स्थानीय निवासी ने थाना रिखणीखाल पर सूचना दी कि उनकी पत्नी  दो नाबालिग बच्चों सहित घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर गुमशुदगी क्रमांक-01/2023 पंजीकृत किया गया।प्रकरण महिला एवं बच्चों की गुमशुदगी होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम बदलने को तैयार मंगलवार से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ….

 

श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदाओं को सकुशल बरामद करने हेतु थानाध्यक्ष रिखणीखाल के नेतृत्व में टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर सुरागरसी पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से दिनांक 22.10.2023 को गुमशुदा महिला व उसके नाबालिग बच्चों को हरियाणा से सकुशल बरामद कर  नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी की रौनक से खिला गांधी पार्क 300 से अधिक स्टॉलों ने सजाई दिवाली की दुकानें….