उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

बिन्दुखत्ता में पुलिस का छापा मकान में चल रहा था जुए का अड्डा, 7 लोग गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर जुआ और सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र के काररोड स्थित एक मकान में छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹1,01,650 नकद राशि और ताश की गड्डी बरामद की है। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बलवंत सिंह की खाली दुकान में बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी बृजमोहन राणा और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर संजय सिंह पुत्र रतन सिंह, विजय जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी, बलवंत सिंह पुत्र स्व. खिलाफ सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, कुवर सिंह पुत्र माधव सिंह, और कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह, सभी निवासी बिन्दुखत्ता, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

टीम में उपनिरीक्षक अंजू यादव, दया किशन सती, एसओजी कांस्टेबल अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट, तरुण मेहता, और राजेश कुमार शामिल रहे। पुलिस ने मौके से बरामद नकदी और ताश की पत्तियों को जब्त कर लिया।

कोतवाल बृजमोहन राणा ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि दीपावली पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान और सख्त किया गया है, तथा किसी भी ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो शांति व्यवस्था भंग करेगा या अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को मिली सिटी बस सेवा की सौगात सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी….