पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार…..
उधम सिंह नगर- उधम सिंह नगर में बीते रोंज हरीश मेहता निवासी ग्राम छत्तरपुरथाना पंतनगर उधम सिंह नगर ने सूचना दी कि उनका ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला UK06BD6486 मॉडल 2021को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया हैं जिस पर थाना पंतनगर पर FIR NO 14/2023 U/S 379 IPC पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु SSPउधम सिंह नगर ने SP Crime, SP City और CO पंतनगर के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमो का गठन किया ।शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम छत्तरपुर में चोरी हुआ ट्रैक्टर चोरो ने झनकईया के जंगलो में छुपा रखा है और आज वो चोर उस चोरी के ट्रैक्टर को रात में झनकईयां में जंगल के रास्ते नेपाल में ले जाकर बेचने की फिराक में हैं ।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैक्टर को जंगल में काफी तलाश किया और झनकईयां जंगल में सूखी नहर के नाका लगाकर चैकिगं की रात्रि में ट्रैक्टर पर चालक सहित कुल चार व्यक्ति सवार आते दिखे जिसे पुलिस वालो ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर बैठे चारो व्यक्ति जंगल मे भागने लगे जिनमें से तीन को पुलिस ने धर दबोचा एक व्यक्ति घने जंगल में अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला । पूछताछ में पता चला कि दिनाँक 29.01.2023 को इन तीनो ने मौके से फरार हुए व्यक्ति महेश की काले रंग की मोटरसाईकिल नंबर UP26AP5674 से छत्तरपुर गांव में घर के बाहर खडे इस ट्रैक्टर को चोरी किया था जिसे इन्होने 10 दिनो से झनकईयां के जंगलो में।

छिपा रखा था जिसे शनिवार को रात्रि में हम लोग नेपाल देश में बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । मौके पर ट्रैक्टर का निरीक्षण किया तो इन लोगो ने ट्रैक्टर पर नेपाली वाहन का नंबर लगाया हुआ था और चेसिस नंबर को किसी उपकरण से परिवर्तित् किया हुआ था ।उक्त कूटरचना के सम्बंध में पकडे गए तीनो व्यक्तियों से पूछा तो उनके द्वारा बताया कि हम चारो ने मिलकर इस ट्रैक्टर के चेसिस नंबर को छैनी और हथौडे से बदला हैं ताकि इसके फर्जी कागज तैयार कर नेपाल देश में बेच सकें । इसीलिए हमने इस पर नेपाल की नंबर प्लेट भी लगाई हैं ताकि नेपाल में हमें कोई ना पकडें ।
अभि0गण से विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि पकडा गया अभि0 मनदीप और मौके से फरार हुआ बदमाश महेश कुमार आपराधिक प्रवृत्ति के अभ्यस्त अपराधी हैं । दोनो के द्वारा काफी समय से गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाएं की जा रही थी जिस पर दोनो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी प्रचलित है तथा दोनो व्यक्ति वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं ।आरोपियों को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा |