उत्तराखण्ड क्राइम ज़रा हटके

पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार…… 

ख़बर शेयर करें -

मोबाइल फ़ोन में नेट बैंकिंग से पैसे निकालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

उधम सिंह नगर- बीते दिनों विक्की सागर पुत्र धर्मपाल निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप ज़िला उधम सिंह नगर ने थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत बुधवार को ड्यूटी से लौटने के दौरान रात्रि लगभग 1:30 बजे अटरिया पुलिया पर स्कूटी सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसका मोबाइल फोन जिसके कवर के अंदर उसके द्वारा एटीएम रखा कार्ड रखा गया था को छीन कर ले जाने और उसके मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उसके खाते से 20948 निकालने के संबंध में दाखिल की।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

 

तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा FIR नंबर 50/23 अंतर्गत धारा 356,379, 34 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुई की गई। विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोहरा के सुपुर्द की गई। अभियोग के शीघ्र अनावरण और व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध उधम सिंह नगर और पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप के दिशा निर्देश में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सुरागरसी, पतारसी, कर मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को समय 18:30 बजे मोदी मैदान से युवकों को रवि प्रकाश ठाकुर पुत्र रूपेश कुमार निवासी वार्ड।

 

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

नंबर 1 आनंद विहार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर और संदीप कुमार उर्फ सैंडी पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी h-block वार्ड नंबर 3 थाना ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में वादी का मोबाइल फोन रेडमी 8आई , और वादी के एटीएम कार्ड और मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर नेट बैंकिंग के जरिए उसके अकाउंट से निकाले गए 14500 और  घटना में प्रयुक्त स्कूटी PLEASURE रंग काला बरामद किया और मुकदमा उपरोक्त में 411 आईपीसी की वृद्धि है गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….