उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में पुलिस को दो अलग-अलग मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी के पास पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर हल्द्वानी के रहने वाले हैं, जिनके पास से चेकिंग के दौरान पुलिस को एक किलो अवैध चरस मिली है, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण: विधायक गड़िया बोले गांवों की प्रगति से ही प्रदेश की प्रगति संभव….

 

तो वहीं दूसरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने गौला पुल के पास से 218 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है, पकड़े गए दोनों तस्कर जनपद बरेली के रहने वाले हैं और दोनों के पास से पुलिस को घटना में शामिल एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, दोनों के खिलाफ संबंधित धारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया दोनों ही मामलों में पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, इसके बाद दोनों थाना क्षेत्र के पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर चरस और स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।