उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

नैनीताल को खुलेआम बम से उड़ाने की धमकी देने वाला खालिद नही नितिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-सोशल साइट्स पर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया। युवक ने नैनीताल पुलिस के ऑफि सियल पेज पर पोस्ट कर खुलेआम धमकी दी थी।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई 2023 को फेसबुक पर नितिन शर्मा नाम के यूजर ने नैनीताल में जगह-जगह बम ब्लास्ट कर नैनीताल शहर की धमकी का मैसेज पोस्ट किया था जिसमें उसने धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा लिए जाना बताया। जिस पर तल्लीताल थाने में आईटी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशों के एसटीएफ की दो टीमों का गठन किया गया जिसमें से एक टीम को दस्तावेजीकरण और अन्य तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया जबकि दूसरी टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। इस दौरान आरोपी के आंध्र प्रदेश में होने का इनपुट मिलने के बाद बीते 20 दिनों से एसटीएफ की टीम ने आंध्र प्रदेश में डेरा डाला था।

 

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….

टीम ने पड़ताल के बाद आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर मंगलवार देर रात एसटीएफ की टीम उसे नैनीताल ले आई। तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बलजीत नगर थाना पटेल नगर नई दिल्ली निवासी नितिन शर्मा को न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुद को दिल्ली का निवासी बताया है। धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से पहचाने जाने और आंध्र प्रदेश में रहने की बात कही। इससे पूर्व भी उसने पिछले वर्ष 4 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कंट्रोल रूम में फोन कर विभिन्न स्थानोंपर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी।