उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार…..  

ख़बर शेयर करें -

75 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक पुलिस की गिरफ्त में…..

उधम सिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब की रोकथाम और नशे के विरुद्ध अभियान में और अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर और क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे चौकी कलकत्ता फार्म थाना किच्छा है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

 

पुलिस टीम ने प्रधान लाइन धौरा डाम में गश्त के दौरान गुरमीत सिंह के घर के पीछे डैम  के किनारे  एक युवक प्रताप सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी प्रधान लाइन धौरा डाम थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को कच्ची शराब की कशीदगी के उपकरणों सहित मौके से एक काले रंग की ट्यूब के अंदर लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ समय 12.20 बजे गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता भर्ती को लेकर बड़ी पहल – जल संस्थान ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा….

युवक के विरुद्ध थाना किच्छा में FIR NO. 78/23 धारा 60(2) EX ACT बनाम प्रताप सिंह के विरुद्ध मुकदमा तफ्तीशी पंजीकृत किया गया और मौके पर लगभग 7000 लीटर लहन नष्ट किया गया युवक को समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा। नशे के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा, 9 महीने तक शोषण कोर्ट के आदेश पर FIR….