हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े दो आरोपी,चैन स्नैचिंग और स्मैक मामले का किया खुलासा…..
हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) हल्द्वानी में एसएसपी पंकज भट्ट ने दो खुलासे किए। नशे की खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और काठगोदाम थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने 105 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश निवासी तस्कर को पकड़ा। आरोपी हल्द्वानी में कबाड़ का काम करता था और अपने गांव जाकर कई बार स्मैक हल्द्वानी लेकर आता था। आरोपी बदायूं से कम पैसों में स्नेक लाकर हल्द्वानी और पर्वतीय ज़िलों में ऊंचे दामों में बेचता था ताकि उसे अधिक मुनाफा हो सके इसके अलावा एसएसपी पंकज भट्ट ने चैन स्नैचिंग के मामले का भी खुलासा किया। मुखानी थाना क्षेत्र में हुई
इस घटना को 23 वर्षीय पीलीभीत निवासी युवक ने अंजाम दिया था जो हल्द्वानी में किराए के मकान पर रह रहा था। इस संबंध में पुलिस को 7 फरवरी को सूचना मिली। पीड़ित भूपेश पांडे ने बताया कि 5 फरवरी को उनके साथ एक युवक ने चैन स्नैचिंग की और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए मुखानी क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसएससी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी अनुराग गंगवार के घर से एक पीली धातु की चेन बरामद की गई है।
