उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

गौलापार चोरगलिया क्षेत्र के शेर नाले के बहाव में बह गया व्यक्ति,जारि खोजबीन………

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पहाड़ों में बारिश की वजह से मलवा भूस्खलन हो रहा है, वहीं मैदानी क्षेत्र में भी बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है, भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले हल्द्वानी शहर के गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाले शेर नाले के बहाव में एक व्यक्ति बह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

जिसकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है, बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे दानी बंगर गौलापार निवासी व्यक्ति टेंपो से जा रहा था, कि अचानक पानी का तेज बहाव आया, जिसमें वह फंस गया, और वह थोड़ी देर बाद बाहर निकल कर आगे चला गया था, लेकिन व्यक्ति जिस टेंपो में था जिसमें उसका मोबाइल छूट गया,

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

वह अपना मोबाइल निकलने के लिये दोबारा से टेंपो की तरफ गया और अपना मोबाइल निकालने लगा, ऐसे में पानी का बहाव तेज हो गया और व्यक्ति बह गया, व्यक्ति की बहने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद चोरगलिया थाना पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एक भी मकान नहीं टूटने दूंगा – अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सुमित हृदयेश का ऐलान….