उत्तराखण्ड क्राइम

पटवारी का पेपर लीक, 4 आरोपी गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-रिपोर्ट्स की माने तो उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर पेपर लीक से जुड़ी हुई है मिली खबर के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है अभी तक हुई कार्येवाही में एसटीएफ ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

 

अभी तक हुई जांच में पता चला है कि 35 अभ्यर्थियों को नक़ल कराई गई है लक्सर और बिहारीगढ़ में इकठ्ठा करके अभ्यर्थियों को नक़ल कराई गई थी UKPSC के सेक्शन अफसर संजीव चतुर्वेदी ने पेपर लीक कराया था  सेक्शन अफसर संजीव चतुर्वेदी के पास 22 लाख रुपए भी बरामद किये गए है

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….