उत्तराखण्ड ऋषिकेश ज़रा हटके

तेज बारिश में आफत: नीलकंठ मार्ग पर कार पर गिरा पत्थर, बाल-बाल बचे यात्री….

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश  लगातार हो रही बारिश के कारण नीलकंठ मार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ऋषिकेश लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड़ के पास एक चलती कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर गिर गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकारें किसान विरोधी’: आनंद पांडे ने शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर दिया संदेश….

घटना की सूचना मिलने पर थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी संतोष पैथवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते नीलकंठ मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पर यातायात बंद रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में लेवड़ा नदी उफान पर, इंदिरा कॉलोनी में घुसा पानी….

इस दौरान दो से तीन अन्य वाहनों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन उनमें कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुरक्षित बनाने और यातायात बहाल करने का प्रयास किया।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार ही मार्ग पर निकलें। मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  एक-डेढ़ साल के बच्चे की दुखद मृत्यु: सीएम ने तुरंत उच्च‑स्तरीय जांच दर्शायी….