उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी की सड़कों में संभलकर करें गाड़ी पार्क वर्ना, होगा चालान…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- शोरूम, शॉपिंग कांप्लेक्स और रेस्टोरेंट के सामने वाहन खड़े हो रहे हैं। इससे सड़क पर अक्सर जाम लग रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी की है। अब परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के चालान काटेगा, साथ ही इसकी फोटो खींचकर संस्थान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को भी पत्र भेेजेगा। सोमवार को आरटीओ ने सभी प्रवर्तन टीमों को पत्र भेजकर इस संबंध में आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पूरे शहर की गुल बिजली से लोग परेशान.......

 

अमर उजाला ने सोमवार को बड़े मॉल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों के आगे खड़े वाहनों से लग रहा है जाम शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें उल्लेख किया गया था कि नो पार्किंग जोन चिह्नित होने के बाद भी वाहन सड़कों पर खड़े हो रहे हैं। आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने इस समस्या का संज्ञान लिया। उन्होंने प्रवर्तन टीमों को निर्देशित किया है कि वे कांप्लेक्स, मिठाई की दुकानों के आगे सड़क पर खड़े वाहनों का चालान करने की कार्रवाई करें। साथ ही इसकी फोटो भी खींचे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने ली सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक.....

 

कहा कि इसके बाद रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी जिसमें ऐसे शोरूम और संस्थान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम प्रतिदिन चालान काट रही है। ऑपरेटर्स के साथ कल होगी बैठक नैनीताल रोड के दोनों ओर बस और वाहन खड़े किए जा रहे हैं। जब परिवहन विभाग की टीम ने इनका सर्वे किया तो पाया गया कि केएमओयू, प्राइवेट और स्कूल की बसें सड़क किनारे खड़ी हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता फरार मुकेश बोरा गिरफ्तार……

 

आरटीओ ने बताया कि बुधवार को इन सभी ऑपरेटर्स के साथ एक बैठक की जाएगी। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में नैनीताल रोड को भारी वाहनों की पार्किंग से मुक्त रखने पर वार्ता की जाएगी।