उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

दीपावली से पहले हल्द्वानी में “ऑपरेशन सैनेटाइज” SSP प्रहलाद मीणा की सख्ती, 70 संदिग्ध गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। मंगलवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने स्वयं हल्द्वानी शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को नहीं होगी दिक्कत: जिलाधिकारी ने धान खरीद व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश….

एसएसपी मीणा ने कारखाना बाजार, साहूकार बाजार, पटेल चौक, नया बाजार, बर्तन बाजार, मीरा मार्ग और सदर बाजार का औचक निरीक्षण किया और व्यापारियों से अपने दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को रोजगार न दें।

“ऑपरेशन सैनेटाइज” के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी, पिकेट ड्यूटी और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 70 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनमें 8 संदिग्ध बाबा भी शामिल हैं। सभी से कोतवाली हल्द्वानी में पूछताछ जारी है। सत्यापन के बाद निर्दोष पाए जाने पर छोड़ा जाएगा, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी मीणा ने कहा कि दीपावली पर्व पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके। निरीक्षण दल में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी, दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, यातायात प्रभारी महेश चंद्र सहित पुलिस और पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….