नैनीताल – जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आज तड़के सुबह SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर जिलेभर में एक साथ भारी पुलिस बल के साथ व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
हल्द्वानी के बेलबाबा बॉर्डर, आम्रपाली बैरियर, हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, गडप्पू (कालाढूंगी), बारापत्थर, भीमताल, खैरना और सुभाष नगर बैरियर समेत सभी प्रमुख एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
हर सेक्टर में राजपत्रित अधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं जबकि दरोगा स्तर के अधिकारी अपनी टीमों के साथ वाहनों, व्यक्तियों और सामान की गहन चेकिंग कर रहे हैं। पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक ऑटोमेटिक हथियारों से लैस हैं।

शहर के भीतर भी पैदल गश्त बढ़ाई गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य मार्गों और चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स मौजूद है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण और संदिग्ध तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस की अपील:
शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें, आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग के दौरान पुलिस की मदद करें।

