उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर डीपीएस हल्द्वानी में बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर दिखाया देवभूमि की झलक….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा 3, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए “अभिभावक-शिशु सहभागिता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा, कला और व्यंजनों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत करना था।

यह भी पढ़ें 👉  सुखाताल झील सौंदर्यीकरण पर हाईकोर्ट सख्त, कार्यदायी संस्था से 11 नवंबर तक मांगी प्रगति रिपोर्ट….

कार्यक्रम के अंतर्गत ‘पहाड़ी क्विज़ प्रतियोगिता’, ‘पहाड़ी पोशाक परेड’, ‘टेस्ट ऑफ देवभूमि’ तथा ‘ऐपन एवं वुडवर्क वंडर्स’ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें अभिभावक और बच्चों की जोड़ी ने मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में आँचल दुग्ध संघ की रजत जयंती का भव्य शुभारंभ, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत बने मुख्य अतिथि….

 

क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तराखंड के भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति पर आधारित प्रश्न पूछे गए, वहीं पोशाक परेड में पारंपरिक कुमाऊँनी और गढ़वाली परिधान आकर्षण का केंद्र रहे। स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन और सुंदर हस्तकला प्रदर्शनों ने कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नादेही, किच्छा और बाजपुर चीनी मिलों में पेराई का कार्यक्रम तय, किसानों की सुविधाओं और पारदर्शिता पर रहेगा विशेष फोकस….

कार्यक्रम ने संस्कृति (Sanskriti), स्वाद (Swad) और शौर्य (Shaurya) — इन तीनों मूल्यों का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के उत्साह और सहभागिता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी