खटीमा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की ओर से खटीमा नागरिक चिकित्सालय में सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता बिशना देवी चिकित्सालय पहुँचीं।
उन्होंने मरीजों से भेंट की, उनका हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित कर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएँ दीं। बिशना देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण को समर्पित रहा है और इसी प्रेरणा से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य है।
उन्होंने चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा ही सच्ची मानवता है और इस दिशा में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन निरंतर सक्रिय रहेगा।

इस अवसर पर चिकित्सालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। फल वितरण के दौरान उपस्थित लोगों ने नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की और “सेवा ही संगठन” के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
फाउंडेशन की ओर से चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्घाटन बिशना देवी ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है क्योंकि इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है और समाज में सहयोग की भावना मजबूत होती है। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदाताओं की जांच कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहित किया।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एकत्र किया गया रक्त ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “सेवा ही संगठन” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत बिशना देवी ने नागरिक चिकित्सालय परिसर में पौधा भी लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण ही जीवन का आधार है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी, मोहिनी पोखरिया, नंदन सिंह, ईश्वरी चंद मौर्य, ललित मोहन तिवारी, डॉ. बीपी पंत, डॉ. केसी पंत सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, फाउंडेशन के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।