कोटद्वार- को नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढाक कोटद्वार में दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। दीपावली मेले में छात्र छात्राओं ने फ़ूड स्टाल, रंगोली, मिट्टी के डेकोरेटिव दीपक, फन गेम्स, लक्की ड्रा आदि में प्रतिभाग किया। मेले का मुख्य आकर्षण फ़ूड स्टाल व फन गेम्स रहे जिसमे छात्र छात्राओं ने गुजराती, पंजाबी, गढ़वाली, चाइनीज, स्ट्रीट फूड, ढुंगारा, बटाका, कीचा आदि व्यंजन तैयार किये। मेले में छात्रों का उत्साह व रौनक रही जिसमे सभी 21 स्टाल ने उम्मीदों से अधिक का लाभ अर्जित क़िया।
सभी कक्षा के स्टाल ने कम खर्चे में अच्छा व्यवसाय किया। जूनियर सीनियर वर्ग में स्टाल को सफाई, व्यजनों का विवरण के आधार पर तथा रंगोली को सजावट के आधार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान दिया गया। मैले का सुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या ने अपने अभिभाषण में छात्रों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि मेले का उद्देश्य व्यवसायिक मूल्यों के महत्व, मार्केटिंग, आत्मनिर्भरता व स्वच्छता को बताया। मेले में इन सभी नन्हे व्यवसाईयों ने अपने आप को साबित किया।
इन व्यवसायियों ने भारत के विभिन्न भागों के व्यंजनों की उपयोगिता का विवरण करते हुए व्यवसायिक कौशल का परिचय दिया। विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने मेले के समापन पर सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी छात्रों व शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।