उधमसिंह नगर में दो महीने पहले हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। इस दौरान जो सच सामने आया वो रोंगटे खड़े कर सकता है। आरोप है कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की, पहली संतान को बेचा, दूसरी संतान की हत्या कर दी। युवक संतोष कुमार ने दो महीने पहले अपनी पत्नी केदल की हत्या कर शव गड्ढे में गाड़ दिया। फिर साइको किलर ने नाबालिग साली से दुष्कर्म किया। उसके नाखून उखाड़ दिए और प्राइवेट पार्ट जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पत्नी के शव को जमीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी का उसके भाई के साथ अवैध संबंध थे। दोनों के बीच आएदिन झगड़ा हुआ करता था। 2019 में पत्नी ने उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। वह तीन माह की जेल भी काट कर आया था। इसी बात को लेकर दो महीने पहले रात में दोनो के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने उसकी लाठी-डंडे से हत्या कर शव को नाले में दफन कर दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया, 27 जुलाई को सूचना मिली कि प्रतापपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने पत्नी की हत्या कर शव को नाले में दफन कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान अहम सुराग मिले। इसके बाद आरोपी को आनंदपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
