उत्तराखण्ड काठगोदाम ज़रा हटके

नववर्ष का जश्न बना मातम, कार हादसे में एक की मौत, चार घायल….

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम – नए साल का जश्न मनाने आए युवकों के लिए खुशियां मातम में बदल गईं। बरेली जनपद के बहेड़ी स्थित रिछा कस्बा से काठगोदाम पहुंचे पांच युवकों की कार को गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा काठगोदाम के खेड़ा गोलापार क्षेत्र में हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में खुशियों की शुरुआत, प्रमोशन से जवानों में जोश….

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच), हल्द्वानी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पिकअप चालक की भूमिका की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लती बस बनी आग का गोला, लेकिन बड़ा हादसा टल गया….

नववर्ष के जश्न के दौरान हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों और जश्न के दौरान तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से बचें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के सम्मान को लेकर महिला कांग्रेस का सख़्त रुख….