उत्तराखण्ड ज़रा हटके बाजपुर

बाजपुर में सपा को नया समर्थन, कार्यकर्ताओं में उत्साह….

ख़बर शेयर करें -

बाजपुरसमाजवादी पार्टी कार्यालय, बाजपुर में बीएसपीए के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पति योगेश कुमार ने अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव की मौजूदगी में योगेश कुमार का पार्टी में स्वागत किया गया। योगेश कुमार ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए नीति से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  चार महीने बाद बरसे बादल, मुक्तेश्वर में खिल उठे किसानों के चेहरे….

योगेश कुमार ने कहा कि वे उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन-धन से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह मंच है जो वंचित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाता है।

यह भी पढ़ें 👉  भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का योगदान, जयंती पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम….

पार्टी में शामिल होने पर अरविंद दिवाकर (प्रदेश अध्यक्ष, बाबा साहब वाहिनी), अमित कुमार (प्रदेश अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड), मो. आज़म (विधानसभा अध्यक्ष) एवं सुनील कुमार सोनू कंबोज सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने योगेश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और संगठन को मजबूती मिलने की बात कही गई।