उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल- गेम आईडी खरीदने के चक्कर में 1.94 लाख रुपये गंवाए…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- मल्लीताल क्षेत्र निवासी आठवीं के छात्र ने गेम आईडी खरीदने के चक्कर में 1.94 लाख रुपये गंवा दिए। किशोर के दादा-दादी का खाता खाली होने की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। किशोर के पिता ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उपार्जन व विपणन पर संगोष्ठी, बहुगुणा जयंती पर दी श्रद्धांजलि.... 

 

मेलरोज कंपाउंड मल्लीताल निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि 11 अक्तूबर को मां के खाते से 95000 और पिता के खाते से 99046 रुपये कटने के अलग-अलग मैसेज मिले। कहा, कई किश्तों में यह रकम अलग-अलग यूपीआई आईडी में भुगतान की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….

 

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गेम आईडी खरीदने का प्रयास कर रहा था। इस कारण उनके साथ यह धोखाधड़ी हुई है। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि मामला साइबर ठगी का है, इसलिए शिकायत को साइबर सेल को हस्तांतरित कर दिया है।