उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

लखनऊ वासियों नें मनाया धूम धाम से नववर्ष का स्वागत और पुराने वर्ष की बिदाई…..”

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ/कोटद्वार- लखनऊ में रविवार देर रात तक नये वर्ष2024 के आगमन एवं पुराने वर्ष की बिदाई पर जगह जगह जश्न का महोल था , रामलला के विराजमान होने की प्रतीक्षा कश्रता यह शहर दिसम्बर की आखिरी रात में जश्न में डूबा हुआ था,

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

इस अवसर पर पारा हंस नगर कालोनी निवासियों ने भी धूम धाम से नववर्ष की बेला का स्वागत अलाव और शानदार दावत खाकर किया, इस शुभअवसर  पर लखनऊ की कवियत्री डॉ कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी भी मौजूद रहीं , अजीत वर्मा, एड्वोकेट संजय राठौर व शेखर पाल एवं   संतोष मिश्रा अन्य गणमान्य लोग की उपस्थिति में जय श्रीराम के नारे भी लगे |

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….