उत्तराखण्ड ज़रा हटके

आर टी आई क्लब उत्तराखंड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- आर टी आई क्लब उत्तराखंड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “सूचना का अधिकार दिवस पर वार्षिक समारोह” 16 नवम्बर 2024 को तस्मिया अकादमी 1 इन्दर रोड पर आयोजित किया गया, क्लब के मुख्य संरक्षक डा० एस फारूख के द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई। समारोह में क्लब के अध्यक्ष डा बीपी मैथानी, न्यायमूर्ति  डी पी गैरोला, लोकपाल यू पी सी एल समारोह के मुख्य अतिथि, वर्तमान सूचना आयुक्त  विपिन चंद्र,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "सरकार जनता के द्वार" को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार महकमे- प्रमोद बमेटा

 

पूर्व सूचना आयुक्त विनोद नोटियाल और सुरेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथियों के रूप में तथा क्लब महासचिव के अमर सिंह धुंता,  संगठन सचिव अजय नारायण शर्मा, सचिव यज्ञ भूषण शर्मा, संगठन सचिव सुरेंद्र सिंह थापा, उपाध्यक्ष रीता सूरी,  पर्यावरणविद्  रवि चोपड़ा, आरिफ खान, राहत अली सहित अन्य जिलों से आये सम्मानित आरटीआई कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। समारोह में क्लब की वार्षिक स्मारिका का विमोचन करने के पश्चात आर टी आई के माध्यम से व्यापक भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले साहसिक दो आर टी आई योद्धाओ  अजीत सिंह चौहान  को शहीद जगदीश प्रसाद चौहान स्मृति विशिष्ट प्रशस्ति पत्र से एवं अधिवक्ता शहीद राजेश सूरी स्मृति विशिष्ट प्रशस्ति पत्र से अधिवक्ता विकेश नेगी एवं हेमन्त गुनिया को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

साहसिक पत्रकारिता पत्रकार सम्मान से भारत न्यूज लाईव के डायरेक्टर अजय नौटियाल को तथा डा. आर.एस.टोलिया स्मारक उत्कृष्ट पारदर्शी सम्मान से स्वास्थ्य शिक्षा विभाग उत्तराखंड को सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तराखंड के पांच लॉ कॉलेज, उत्तरांचल विश्वविद्यालय,यू.पी.ई.एस विश्वविद्यालय, जिज्ञासा विश्वविद्यालय,आई.एम.एस विश्वविद्यालय, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के पंद्रह छात्र छात्राओं एवं  पांच इंटर कॉलेज के फूल चंद्र नारी शिल्प महिला इंटर कॉलेज, भवानी बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देहरादून, महावीर जैन कन्या पाठ शाला इंटर कॉलेज के 12 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमला पंत द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..